Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम के विज्ञापन से शुरू हुआ ठगी का खेल, टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा
कैथल, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कैथल शहर में सामने आया है, जहां एक युवती को ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 8 लाख 92 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली गई।
शहर निवासी दीक्षा ने साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत में बताया कि नवंबर माह में उसने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम से जुड़ा एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर आरोपियों ने उससे नाम, उम्र व अन्य जानकारी मांगी, जो उसने व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दी। इसके बाद उसे कुछ लिंक पर रेटिंग करने को कहा गया। रेटिंग पूरी करने के बाद स्क्रीनशॉट भेजने पर 17 नवंबर को उसके खाते में 200 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए, जिससे उसका भरोसा बढ़ गया।
अगले दिन आरोपियों ने ज्यादा कमाई का लालच देकर उसे टेलीग्राम पर संपर्क करने को कहा और अपनी आईडी भेज दी। इसके बाद अलग-अलग समय पर उससे ट्रेडिंग के नाम पर कुल 8 लाख 92 हजार 702 रुपये जमा करवा लिए गए। जब युवती ने अपने मुनाफे की राशि वर्चुअल वॉलेट से बैंक खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की तो पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ। इस पर आरोपियों ने बहाने बनाते हुए और रकम की मांग शुरू कर दी।
तब युवती को ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत साइबर थाना में दी। शिकायत में उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और ठगी की राशि वापस दिलाने की मांग की है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे