Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 08 जनवरी (हि.स.)। गांव जाखौदा स्थित एक मकान में बिहार मूल के व्यक्ति का शव मिला है। शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है और गली सड़ी अवस्था में था। परिवार के लिए लोग इस व्यक्ति से सप्ताह भर से फोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नहीं हो पाया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच की गुहार लगाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया।
मृतक की पहचान बिहार के जिला समस्तीपुर निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद कुर्बान के रूप में हुई है। वह जाखौदा स्थित अपने साथी अजय के साथ किराए के मकान में रहता था और सेक्टर-17 स्थित एक फैक्टरी में पैकिंग ठेकेदार के तौर पर काम करता था।
मृतक के भाई मोहम्मद रिजवान के अनुसार वे कुर्बान से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, मगर एक जनवरी से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन्होंने काफी प्रयास किया, मगर कुर्बान से बात नहीं हो पाई। बुधवार की शाम उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी और अंदर से दुर्गंध आ रही थी। अंदर देखा तो शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने आसौदा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुंडी खोलकर देखा तो कुर्बान का शव गली सड़ी अवस्था में पड़ा हुआ था।
मोहम्मद कुर्बान छह बच्चों का पिता था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कमरा बाहर से बंद था और उसके साथी का भी अभी कुछ पता नहीं है। उन्हें शक है कि मोहम्मद कुर्बान के साथ कोई वारदात हुई है। जांच अधिकारी पीएसआई विक्रम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। कमरे में शव के पास शराब की खाली बोतल व खाने पीने का सामान मिला है। प्राथमिक जांच में हत्या जैसा कुछ लक्षण सामने नहीं आया है। व्यक्ति की हत्या हुई या फिर मौत के पीछे कोई अन्य वजह रही इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उसी के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों के बयान पर घटना को संयोग मानकर कार्यवाही की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज