Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 08 जनवरी (हि.स.)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखुबेला के प्राचार्य राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नवमीं एवं कक्षा ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कक्षा नवमीं की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 तथा ग्यारहवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्राचार्य राज सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें तथा परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल