जेएनवी पेखुबेला में कक्षा 9वीं व 11वीं की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को
ऊना, 08 जनवरी (हि.स.)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखुबेला के प्राचार्य राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नवमीं एवं कक्षा ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जा रही है। उन्हों
जेएनवी पेखुबेला में कक्षा 9वीं व 11वीं की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को


ऊना, 08 जनवरी (हि.स.)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखुबेला के प्राचार्य राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नवमीं एवं कक्षा ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कक्षा नवमीं की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 तथा ग्यारहवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्राचार्य राज सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें तथा परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल