Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गांदरबल, 08 जनवरी (हि.स.)।
गांदरबल पुलिस ने गैर-कानूनी लकड़ी की तस्करी को रोकने के मकसद से चलाए गए एक ऑपरेशन के बाद एक लोड कैरियर के साथ गैर-कानूनी लकड़ी की एक खेप जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि वुसन के पास रेगुलर नाका चेकिंग के दौरान गांदरबल पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने रजिस्ट्रेशन नंबर जेके16बी 4440 वाले एक संदिग्ध लोड कैरियर को रोका। जांच करने पर गाड़ी में गैर-कानूनी तरीके से काटी गई कैल लकड़ी के आठ लट्ठे मिले। पुलिस की मौजूदगी का अंदाजा लगाकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।
गाड़ी की बाद में तलाशी लेने पर पता चला कि लकड़ी को बिना किसी वैलिड परमिट या कानूनी कागजात के ले जाया जा रहा था। कानून के मुताबिक लकड़ी और गाड़ी को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गांदरबल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 और फॉरेस्ट एक्ट की धारा 26 के तहत FIR नंबर 04 2026 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गांदरबल के सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट के निर्देश पर आरोपी का पता लगाने के लिए एक स्पेशल पुलिस टीम बनाई गई थी। लगातार कोशिशों के बाद टीम ने आरोपी को पकड़ लिया जिसकी पहचान कंगन के निलहनाजवान इलाके के रहने वाले इरशाद अहमद डार बेटे मुहम्मद कासिम डार के तौर पर हुई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA