बलरामपुर : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपित जेल दाखिल
बलरामपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में सामने आए दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोप है कि वर्ष 2020 से पीड़िता के साथ शादी का वादा
गिरफ्तार आराेपित


बलरामपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में सामने आए दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोप है कि वर्ष 2020 से पीड़िता के साथ शादी का वादा कर उसका लगातार शारीरिक शोषण किया गया।

थाना कुसमी में दर्ज अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 64(2)(एम), 69 भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत यह कार्रवाई की गई है। पीड़िता ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम कर्राडांड निवासी अनिकेत तिर्की ने वर्ष 2020 से उसे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया और बाद में संबंध तोड़ते हुए विवाह से इंकार कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान आरोपित अनिकेत तिर्की को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जहां पूछताछ के दौरान आरोपित द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने के बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कुसमी पुलिस का कहना है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामलों में कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय