भागलपुर और हंसडीहा के बीच एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द
भागलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। रोड ओवर ब्रिज के लिए गर्डर लॉन्च करने के लिए, मालदा डिवीज़न के भागलपुर - टिकानी सिंगल लाइन सेक्शन में 09.01.2026 को 3 घंटे (12.50 बजे से 15.50 बजे तक) और 10.01.2026 और 11.01.2026 को 2½ घंटे (13.15 बजे से 15.45 बजे तक) ट्र
ट्रेन का फाइल फोटो


भागलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। रोड ओवर ब्रिज के लिए गर्डर लॉन्च करने के लिए, मालदा डिवीज़न के भागलपुर - टिकानी सिंगल लाइन सेक्शन में 09.01.2026 को 3 घंटे (12.50 बजे से 15.50 बजे तक) और 10.01.2026 और 11.01.2026 को 2½ घंटे (13.15 बजे से 15.45 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक ज़रूरी होगा। इसके चलते, 73444/73443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डीईएमयू पैसेंजर (09.01.2026, 10.01.2026 और 11.01.2026) रद्द रहेगी। ब्लॉक 22309 अप हावड़ा - जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के गुज़रने के बाद दिया जाएगा। असुविधा के लिए मालदा रेल डिवीजन ने खेद व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर