Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 08 दिसंबर (हि.स.)। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल ने आजमनगर, बलरामपुर और बारसोई प्रखंडों में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. महेंद्र पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण अनिवार्य है। इसी क्रम में पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाना है।
अपर सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों का ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री सुचारू रूप से करें, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से कैम्प में किए जा रहे किसान रजिस्ट्री का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर डॉ. महेंद्र पाल ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इन कैम्पों का लाभ उठाएं और अपने ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण को पूरा कराएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह