Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जलपाईगुड़ी, 9 जनवरी (हि.स)।राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत में जंगली सुअर के हमले में मारे गए रतिया उरांव (48) के परिजनों से मिलने स्थानीय तृणमूल विधायक खगेश्वर राय शुक्रवार को मृतक के घर पहुंचे। उनके साथ राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रुपाली दे सरकार, ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, रणबीर मजूमदार सहित अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे। सभी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर शाम रतिया उरांव घर के पास स्थित चाय बागान में काम करने के बाद एक पेड़ के नीचे बैठकर आराम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक एक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होकर वह जमीन पर गिर पड़े। इसी दौरान जंगली सुअर ने दो अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया।
घायलों के नाम बाबलू उरांव और मदन मांझी हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रातिया उरांव को तुरंत जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से अतिरिक्त गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार