Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 08 जनवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन आईपीएस और उनके साथ जम्मू रेंज के डीआईजी आईआर विनोद कुमार आईपीएस ने नुद सांबा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आईआरपी 12वीं बटालियन के कामकाज की समीक्षा की और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पर्वतीय बचाव दल के प्रशिक्षण का आकलन किया।
एडीजी ने बटालियन मुख्यालय का निरीक्षण किया बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की समीक्षा की और एक दरबार के दौरान कर्मियों से बातचीत की जहां उन्होंने उनकी शिकायतें सुनीं और निवारण के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए। अपने संबोधन में एडीजी ने कर्मियों को नशीली दवाओं के सेवन के प्रति आगाह किया। अनिवार्य सीसीटीवी प्रशिक्षण पर जोर दिया और आगामीअमरनाथ जी यात्रा-2026 के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बटालियन मुख्यालय में सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया। जैन ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य स्वच्छ भोजन और व्यावसायिकता के महत्व पर जोर दिया और कर्मियों के समर्पण की सराहना की। बाद में उन्होंने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एमआरटी कर्मियों से बातचीत की, उन्नत बचाव उपकरणों का निरीक्षण किया और पर्वतीय बचाव तकनीकों के प्रत्यक्ष प्रदर्शन देखे। उन्होंने एमआरटी कर्मियों की प्रशंसा की। -----------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA