Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 08 जनवरी (हि.स.)।
कश्मीर विश्वविद्यालय केयू ने विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी कॉलेजों में नामांकित छात्रों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार डीन कॉलेज विकास परिषद द्वारा एक परिपत्र जारी किया गया है। कश्मीर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी निजी कॉलेजों के अध्यक्षों और प्रधानाचार्यों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2026-27 से सभी नामांकित छात्रों और कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है कश्मीर विश्वविद्यालय के परिपत्र में यह लिखा है।
विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के प्रारंभ होने से पहले या उस दिन तक अपने-अपने संस्थानों में बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीनें स्थापित करें और इसकी सूचना विश्वविद्यालय के डीन कॉलेज विकास परिषद को दे। कॉलेज भविष्य में संदर्भ और सत्यापन के लिए सभी बायोमेट्रिक उपस्थिति अभिलेखों की उचित देखरेख रखरखाव और व्यवस्थित संरक्षण सुनिश्चित करेगा।
कॉलेजों को इस निर्देश का बिना किसी चूक के पालन करने का निर्देश दिया गया है। यह कदम पिछले साल केयू के द्वारा विभिन्न बीएड कॉलेजों में किए गए निरीक्षणों के मद्देनजर उठाया गया है जहां अधिकांश छात्र अनुपस्थित पाए गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि बीएड कॉलेजों में छात्रों की कम उपस्थिति को लेकर शिकायतें मिली हैं।
अधिकारी ने कहा छात्र नियमित रूप से अपनी बीएड कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते हैं जिससे पाठ्यक्रम का उद्देश्य ही विफल हो जाता है। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है केयू के डीसीडीसी ने पहले उन बीएड छात्रों को सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने से रोक दिया था जिनकी उपस्थिति निर्धारित समय से कम थी।
यह निर्णय जून-जुलाई 2025 में केयू के डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा किए गए अचानक निरीक्षण के मद्देनजर लिया गया जिसमें कई छात्र कक्षाओं से अनुपस्थित पाए गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA