Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सारण, 08 जनवरी (हि.स.)। छपरा कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब सारण द्वारा मानवता की सेवा के लिए हाथ बढ़ाया गया है। क्लब की अध्यक्ष अंजू फैशन के नेतृत्व में स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में असहाय और जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अंजू फैशन ने कहा कि समाज के वंचित और कमजोर वर्ग की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया इनर व्हील क्लब सारण हर साल सर्दियों में इस तरह का अभियान चलाता है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बेसहारा व्यक्ति ठंड की मार न झेले। सेवा का यह सिलसिला भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। कपकपाती ठंड के बीच कंबल पाकर सैकड़ों लोगों के चेहरे खिल उठे। क्लब के इस सराहनीय प्रयास से न केवल लोगों को शारीरिक राहत मिली बल्कि समाज में एकजुटता का संदेश भी गया। मौके पर उपस्थित क्लब के अन्य सदस्यों ने भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया और भविष्य में भी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार