Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नालंदा, बिहारशरीफ 09 जनवरी (हि.स.)। नालंदा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ ने शुक्रवार को सरमेरा प्रखंड अंतर्गत धुनकी पंचायत के धनवांडीह, एवं गौशनगर में चल रहे किसान रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी सरमेरा एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरमेरा भी उपस्थित रहे। साथ ही सरमेरा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मीरनगर अंतर्गत प्रफुल्ल कुमार जन वितरण प्रणाली के दुकान का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में दुकान में ईपाश मशीन के अनुसार खाद्यान्न भंडारण में अधिक पाया गया। विक्रेता के द्वारा स्टॉक पंजी संधारित नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता से स्पष्टीकरण किया गया है। साथ ही साथ सरमेरा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज केनार अंतर्गत बलिराम पासवान जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दुकान में ईपाश मशीन के अनुसार खाद्यान्न भंडारण में अधिक पाया गया। विक्रेता के द्वारा स्टॉक पंजी संधारित नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता से स्पष्टीकरण किया गया है।
सरमेरा प्रखंड के पंचायत सरकार भवन,ग्राम पंचायत राज मलावा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत सरकार भवन के बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच की गई। जिसमें मात्र कार्यपालक सहायक उपस्थित पाए गए। इस संबंध में पंचायत सचिव, पंचायत लेखापाल, ग्रामीण आवास सहायक, कचहरी सचिव, पंचायत तकनीकी सहायक, विकास मित्र से स्पष्टीकरण किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे