Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

डोडा, 8 जनवरी(हि.स.)। डोडा के जिला विकास आयुक्त हरविंदर सिंह ने आज जल शक्ति अभियान कैच द रेन (सीटीआर) पहल के तहत जिले में हुई प्रगति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक जल संरक्षण उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने और अंतर-विभागीय समन्वय को बढ़ाने के लिए बुलाई गई थी।
डीडीसी ने जल संचय जन भागीदारी (जेएसजेबी 2.0) पोर्टल पर चल रहे और पूर्ण हो चुके कार्यों की स्थिति रिपोर्ट अपलोड करने की समीक्षा की और प्रभावी निगरानी, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए समय पर और सटीक डेटा प्रविष्टि के महत्व पर जोर दिया। डीडीसी ने संबंधित विभागों को बिना किसी और देरी के अपलोडिंग प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।
डीडीसी ने अभियान के तहत सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा करने के महत्व पर भी बल दिया और हितधारकों को समय-सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और जमीनी स्तर पर कार्यों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में कैच द रेन अभियान के तहत जागरूकता और आउटरीच गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। जमीनी स्तर पर वर्षा जल संचयन, जल संरक्षण और सतत जल प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने जनसंपर्क को गहन बनाने और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त , आईसीडीएस परियोजना अधिकारी, अधीक्षण अभियंता जल मंडल, मुख्य योजना अधिकारी, सहायक आयुक्त विकास, सहायक आयुक्त पंचायत, सरकारी डिग्री कॉलेजों के प्रमुख, संबंधित कार्यकारी अभियंता और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। भद्रवाह के संभागीय वन अधिकारी और डोडा के सामाजिक वानिकी डीएफओ ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता