Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखीमपुर (असम), 08 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को लखीमपुर में तीखी राजनीतिक टिप्पणी करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति असमिया लोगों के लिए और अधिक दुर्भाग्य लेकर आएगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य में मियां मुसलमानों की आबादी भविष्य में बढ़कर 40 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें असम में किसी प्रभावी विपक्ष की मौजूदगी या प्रभाव नजर नहीं आता। उन्होंने कहा, “राज्य में कोई विपक्ष नहीं है। मैंने विपक्ष का कोई प्रभाव नहीं देखा है।”
कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में पार्टी की प्रासंगिकता समाप्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को छोड़कर कांग्रेस का समर्थन करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा, “असम में कांग्रेस की कोई प्रासंगिकता नहीं है। कांग्रेस को कोई महत्व देने की आवश्यकता नहीं है।”
मुख्यमंत्री के ये बयान राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच सामने आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश