Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उदयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में हाईवे-48 पर पीपली-ए गांव के पास देर रात निजी वीडियो कोच बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात करीब दो बजे गोरखपुर से सूरत जा रही बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का केबिन पूरी तरह टूटकर बिखर गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। जांच के दौरान बस के लगेज में लकड़ी के बॉक्सों में भरी अवैध शराब बरामद हुई, जिसे यात्रियों की आड़ में गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने शराब जब्त कर ली है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया गया।
थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि दोनों शव ऋषभदेव मोर्चरी में रखवाए गए हैं और उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर