Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महोबा, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नौकरी के नाम पर ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक जालसाज ने 1.70 लाख रूपये की ठगी कर ली और पीड़ित को नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लैटर भी दे दिया। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जनपद मुख्यालय के मुहाल नयापुरा नैकाना निवासी सुधांशु ने एसपी प्रबल प्रताप सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि चरखारी कस्बा के रामनगर निवासी अंकुर से उसकी जान पहचान थी। अंकुर ने सरकारी विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी दिलाने का झांसा दिया। नौकरी के चक्कर में उसने अंकुर को 1.70 लाख रूपये दे दिए जिसके बाद वह नौकरी के नाम पर लगातार टरकाता रहा और बाद में उसे एक ज्वाइनिंग लैटर थमा दिया जो कि फर्जी निकला। फर्जी ज्वाइनिंग लैटर का विरोध करने व रूपये वापस मांगने पर धमकी दी जा रही है। एसपी के आदेश पर आराेपित अंकुर के खिलाफ चरखारी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी