Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीसीएस भवन बनाने की तैयारी है। इस भवन में पीसीएस संघ का कार्यालय और गेस्ट हाउस बनेगा। प्रदेश में पहली बार यह पहल की गई है और प्रारंभिक तौर पर भूमि क्रय करने के लिए संघ की ओर से 11 सदस्यीय समिति गठित की गई है।
उत्तर प्रदेश पीसीएस (कार्यकारी शाखा) एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने एक पत्र जारी कर सभी पीसीएस अधिकारियों को इस प्रस्ताव की जानकारी देते हुए सहयोग की भी अपेक्षा की है। इस पत्र में कहा गया है कि अभी तक लखनऊ में पीसीएस संघ का कोई कार्यालय और गेस्ट हाउस नहीं है जबकि अधिकारियों को शासकीय कार्य से सचिवालय या माननीय न्यायालय के कार्य से आना-जाना पड़ता है। ऐसे में रात में ठहराने के लिए इधर उधर इंतजाम करना पड़ता है। इसके अलावा कार्यालय न होने से संघ की गतिविधियों के संचालन में भी दिक्कतें आती हैं। इस लिहाज से लखनऊ में एक पीसीएस भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पहल करते हुए लगभग दो एकड़ भूमि के चयन के लिए एक ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। संघ का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द भूमि के क्रय का काम पूरा कर लिया जाय। पीसीएस अधिकारियों की सहयोग धनराशि से भूमि क्रय किया जाएगा। संघ भवन के लिए इस तरह गंभीर प्रयास शुरु होने से अब माना जा रहा है कि अब राजधानी लखनऊ में पीसीएस संघ का अपना कार्यालय और भवन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह