Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-9.16 लाख से अधिक यात्रियों को किया गया प्रभारित
प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से दिसम्बर माह तक प्रयागराज मण्डल में संचालित सघन जांच अभियानों के दौरान कुल 9.16 लाख यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने के मामलों में प्रभारित करते हुए 62.91 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि इनमें से 4,27,856 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया, जिनसे 37,17,91,723 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। वहीं 4,63,667 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 25,37,06,436 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त, 24,816 यात्रियों से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलों में 36,20,107 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि केवल दिसम्बर माह के दौरान जांच अभियानों में कुल 1.19 लाख यात्रियों को प्रभारित कर 8.23 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इनमें 49,702 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 4,44,64,177 रुपये वसूले गए। वहीं 67,534 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 3,76,28,047 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त, 2,250 यात्रियों से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलों में 3,05,983 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।
पीआरओ ने बताया कि मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है। भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, ऐसे मामलों में जुर्माना, कारावास अथवा दोनों का प्रावधान है।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र