Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्व मेदिनीपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। एगरा नगर पालिका के अध्यक्ष स्वपन नायक की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में राजनीतिक जटिलता गहराती जा रही है। एक ओर जहां स्वपन की मुक्ति के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के भीतर मचे इस्तीफे के ड्रामे ने नया मोड़ ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी को 'नागरिक मंच' के बैनर तले अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया था। इसी बीच खबर आई कि स्वपन नायक की गिरफ्तारी और नगर पालिका में व्याप्त गतिरोध के विरोध में तृणमूल के 11 वरिष्ठ नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी सहित जिला नेतृत्व को भेजे जाने का दावा किया गया था। इस्तीफा देने वालों में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तपन कांति कर, टाउन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य कानन बिहारी नायक और वार्ड अध्यक्ष उमापद साव जैसे प्रमुख नाम शामिल बताए गए।
तृणमूल ने दावों को नकारा
हालांकि, इस घटनाक्रम के 24 घंटे के भीतर ही पूरी तस्वीर बदल गई। बुधवार देर शाम एगरा नगर पालिका के पार्षद और तृणमूल अध्यक्ष जयंत साव ने कथित विद्रोही नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया। जयंत साव ने स्पष्ट किया कि नगर पालिका में कोई गतिरोध नहीं है और अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष सुचारू रूप से कार्यभार संभाल रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया के एक वर्ग ने इस्तीफे की झूठी खबर प्रचारित की। साव ने कहा, भाजपा इस संकट की स्थिति में राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रही है। नागरिक मंच के पीछे दरअसल भाजपा का ही हाथ है।
असमंजस में विद्रोही नेता
इधर, तृणमूल के कांथी संगठनात्मक जिला अध्यक्ष पीयूष कांति पांडा ने भी किसी भी प्रकार का इस्तीफा मिलने की बात से इनकार किया है। हालांकि, जिन नेताओं के इस्तीफे की चर्चा थी, उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध ली है। तपन कांति कर सहित अन्य नेताओं ने मीडिया के फोन का कोई उत्तर नहीं दिया, जिससे अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है।
दूसरी ओर, भाजपा के एगरा शहर मंडल अध्यक्ष चंदन मायती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस केवल अपनी छवि बचाने के लिए दिखावा कर रही है, जबकि अंदरूनी कलह जगजाहिर है। बहरहाल, पुलिस स्वपन नायक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता