डीएसईजे ने सीईओ, जेडईओ कार्यालयों से शिक्षकों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया
जम्मू, 7 जनवरी(हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) ने शिक्षा विभाग कार्यालयों में शिक्षण कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं। निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, डॉ. नसीम जावेद चौधरी ने कहा कि
डीएसईजे ने सीईओ, जेडईओ कार्यालयों से शिक्षकों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया


जम्मू, 7 जनवरी(हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) ने शिक्षा विभाग कार्यालयों में शिक्षण कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं।

निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, डॉ. नसीम जावेद चौधरी ने कहा कि अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि समय-समय पर जारी किए गए स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, मुख्य शिक्षा अधिकारियों और क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में अभी भी शिक्षण कर्मचारियों की सेवाओं का उपयोग कार्यालय के काम के लिए किया जा रहा है।

यह दोहराया जाता है कि शिक्षण कर्मचारी विशेष रूप से शैक्षणिक कर्तव्यों के लिए हैं और उन्हें सीईओ/जेडईओ कार्यालयों या किसी अन्य प्रशासनिक सेटअप में किसी भी प्रकार के कार्यालय या लिपिकीय कार्य में नहीं लगाया जाएगा।

तदनुसार, सभी सीईओ और जेडईओ को ऐसे सभी शिक्षण कर्मचारियों को तुरंत कार्यमुक्त करने के लिए कहा जाता है जो वर्तमान में उनके कार्यालयों में काम कर रहे हैं और उनकी पोस्टिंग के संबंधित स्थान पर उनकी तत्काल रिपोर्ट सुनिश्चित करें।

इसके अलावा, संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन निर्देशों का अनुपालन न करने की स्थिति में ऐसे शिक्षण कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया जाता है।

इन निर्देशों के अनुपालन में किसी भी विचलन या विफलता को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता