Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाशिंगटन, 06 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर इरादे ने कौतूहल (सस्पेंस) बढ़ा दिया है। ट्रंप की 'मेक ईरान ग्रेट अगेन' हैट पकड़े सामने आई नई तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है। ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने हालांकि अभी तक सीधी कोई टिप्पणी नहीं की है।
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने अपने एक्स अकाउंट पर यह तस्वीर साझा की है। तस्वीर में दोनों लोग एयर फ़ोर्स वन में मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं और ट्रंप ने वह हैट पकड़ी हुई है। ट्रंप ने सबसे पहले जून में 12 दिन के युद्ध के दौरान कहा था कि अगर ईरान के शासक ईरान को फिर से महान नहीं बना सकते तो सत्ता परिवर्तन पर विचार किया जाना चाहिए।
ग्राहम ने लिखा, '' तानाशाही के खिलाफ खड़े ईरान के बहादुर लोगों पर भगवान की कृपा हो और वे सुरक्षित रहें।'' उन्होंने देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों का जिक्र किया। वाशिंगटन इंस्टीट्यूट में ईरान मामलों के विशेषज्ञ होली डैग्रेस ने कहा कि इस फोटो की कई तरह से व्याख्या की जा सकती है, लेकिन यह कम से कम यह दिखाता है कि ईरान का मुद्दा राष्ट्रपति ट्रंप के ध्यान में है।
डैग्रेस ने कहा, '' दुनिया का ज्यादातर ध्यान वेनेजुएला पर है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हैट के साथ फोटो खिंचवाकर यह जता दिया है कि उनका ध्यान ईरान पर भी है।'' डैग्रेस ने कहा कि यह समझना मुश्किल है कि राष्ट्रपति का अगला कदम क्या होगा। उल्लेखनीय है कि पूरे ईरान में प्रदर्शनकारी देश के सुप्रीम लीडर के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
ट्रंप ने दो बार चेतावनी दी है कि अगर ईरानी अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मारते हैं तो अमेरिका सख्ती से जवाब देगा। ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान विरोध प्रदर्शन के नौवें दिन अब तक कम से कम 19 प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों का एक सदस्य मारा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद