राष्ट्रीय सभा चुनाव: ओली और देउवा से तालमेल न होने पर प्रचंड ने सभी 18 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
काठमांडू, 07 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस और नेकपा (एमाले) के साथ राष्ट्रीय सभा चुनाव में तालमेल पर सहमति न बन पाने के बाद पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी ने सभी 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया
अपने उम्मीदवारों को टिकट देते प्रचण्ड


काठमांडू, 07 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस और नेकपा (एमाले) के साथ राष्ट्रीय सभा चुनाव में तालमेल पर सहमति न बन पाने के बाद पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी ने सभी 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।

पार्टी के संयोजक प्रचंड और सह-संयोजक माधव नेपाल ने पार्टी की ओर से टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नेकपा ने सभी प्रदेशों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी की सूची के मुताबिक कोसी प्रदेश से खेमराज सुन्दास, हेमराज घिमिरे, नमिता न्यौपाने को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह मधेस प्रदेश से रामनन्दन प्रसाद, लक्ष्मण पौडेल, शम्भु पासवान, समिकुमारी अग्रवाल को बागमती प्रदेश से प्रेम प्रसाद सापकोटा और सरोज कुमारी झा को उम्मीदवार बनाया गया है।

नेकपा ने गण्डकी प्रदेश से कपिल लामा, लुम्बिनी से दुर्गा भण्डारी, वृहस्पति अधिकारी, सर्जन बिक, कर्णाली से बुद्धिप्रसाद शर्मा, अन्जु महतरा और सुदूरपश्चिम से टीकाराम जैशी और रोजी बस्नेत सुनार को उम्मीदवार बनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास