Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मुरादाबाद जिला प्रशासन ने आमजन की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के नेतृत्व में जिले को शीतलहर के प्रभाव से बचाने के लिए एक सुव्यवस्थित कार्ययोजना लागू की गई है।
मुरादाबाद में 'योगी मॉडल' का सुरक्षा कवच लागू है।
मुरादाबाद जिले में कुल 20 रैन बसेरों का संचालन
बेहतरीन सुविधाओं के साथ किया जा रहा है, जिनमें 12 स्थाई और 8 अस्थाई रैन बसेरे शामिल हैं। इन केंद्रों पर लगभग 290 लोगों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। इसके अलावा अभी तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा 15015 कंबल वितरित किए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि स्थाई रैन बसेरों में स्वच्छ पेयजल, गर्म बिस्तर, साफ-सफाई और महिलाओं व पुरुषों के लिए पृथक कमरों व शौचालयों का इंतजाम है।
डीएम के अनुसार मुरादाबाद रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे में 35 और कुंदनपुर में 50 लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। राजस्थान से आए असफाक और मध्य प्रदेश के रामदीन जैसे यात्रियों ने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि यहां होटल जैसी सुविधाएं और स्वच्छता मिल रही है।
जिला आपदा विशेषज्ञ प्रदीप सिंह के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 9015 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त सीएसआर के माध्यम से जरूरतमंदों, बच्चों और गौशाला के केयरटेकर्स को 6,000 कंबल अलग से बांटे गए हैं। जिले की चारों तहसीलों में 116 चिह्नित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि सड़कों पर रहने वाले और राहगीरों को राहत मिल सके।
ठंड से होने वाली किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें गठित, 'डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट' की पैनी नजर :
ठंड से होने वाली किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें रात में भ्रमण कर खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों में जाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सख्त हिदायत दी है कि शीतलहर के कारण लापरवाही से होने वाली किसी भी दुर्घटना पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल