नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने देखी माघ मेला ढाई घाट की व्यवस्थाएं, कल्पवासियाें की सुनी समस्याएं
फर्रुखाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में थाना शमशाबाद के ढाई घाट पर लगे माघ मेले का बुधवार काे नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि नदीम फारुखी ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में स्वाच्छता के लिए तत्काल सफाई कर्मियों को बुलाकर
निरीक्षण करते अध्यक्ष


फर्रुखाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में थाना शमशाबाद के ढाई घाट पर लगे माघ मेले का बुधवार काे नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि नदीम फारुखी ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में स्वाच्छता के लिए तत्काल सफाई कर्मियों को बुलाकर सफाई कराई। मेले में कल्पवास कर रहे साधकों के लिए चल शौचालय की व्यवस्था कराई। उन्हाेंने शुद्ध पेयजल के लिए कल्पवासियाें काे पानी के टैंकर भिजवाएं। साथ ही

संत महात्माओं से बातचीत कर उनकी दिक्कतों को जाना। उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि शमशाबाद के गंगा तट ढाई घाट पर प्रति वर्ष माघ मास में एक माह के लिए मेला लगता है। यहां शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं अन्य जिलों से साधक आकर कल्पवास करते हैं। मेला क्षेत्र फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर की सीमा में होने की वजह से दोनों जगह का जिला प्रशासन मेले पर नजर रखता है। इसी के चलते नगर पंचायत शमशाबाद के अध्यक्ष के पति नदीम फारुकी ने पहुंचकर मेला में व्यवस्था देखी और मेला में मौजूद शाहजहांपुर जिला पंचायत के अधिकारियों से भी बातचीत की। इस दौरान सफाई नायक तथा राजीव कुमार आदि नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar