Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 06 जनवरी (हि. स.)। डानकुनी में मंगलवार अपराह्न आयोजित भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा में अभिनेता व पार्टी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और राज्य में सत्ता परिवर्तन का दावा किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार बंद होंगे और पश्चिम बंगाल विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।
मिथुन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि राज्य में डर और कटमनी के माहौल के कारण उद्योगपति निवेश से कतरा रहे हैं। भाजपा सरकार बनने पर बड़े पैमाने पर निवेश आएगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। सिंगुर में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा पर उन्होंने कहा कि अनुमति मिलना अच्छी बात है और प्रधानमंत्री स्वयं जनता को दिशा बताएंगे।
बांग्लादेश मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आवाज उठाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि देशविरोधी सोच रखने वालों के खिलाफ है।
मिथुन चक्रवर्ती ने लक्खी भंडार योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह जनता का ही पैसा है, लेकिन इससे भविष्य नहीं बन सकता। उन्होंने राज्य में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप लगाया। साथ ही केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों को नहीं मिलने देने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कम्युनिस्ट, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के हिंदू कार्यकर्ताओं से भाजपा में शामिल होने की अपील करते हुए दावा किया कि इस बार राज्य में ममता सरकार का पतन तय है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा