तीन करोड़ की लूट में अब्बास राजा को पकड़ने में कोलकाता पुलिस सफल
कोलकाता, 05 जनवरी (हि. स.)। उत्तर कोलकाता के सिंथी इलाके में हुए करीब तीन करोड़ रुपये के सोना लूटकांड में कोलकाता पुलिस की एंटी-डकैती सेक्शन (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में उत्तर प्रदेश निवासी अब्बास राजा को गिरफ्तार कि
अब्बास राजा अरेस्ट सांकेतिक छवि


कोलकाता, 05 जनवरी (हि. स.)। उत्तर कोलकाता के सिंथी इलाके में हुए करीब तीन करोड़ रुपये के सोना लूटकांड में कोलकाता पुलिस की एंटी-डकैती सेक्शन (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में उत्तर प्रदेश निवासी अब्बास राजा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लूट की घटना के बाद अब्बास राजा दुबई फरार हो गया था, जहां वह करीब डेढ़ महीने तक एक सोने की दुकान में सामान्य कर्मचारी बनकर काम करता रहा। पर्यटक वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद वह दोबारा भारत लौटकर उत्तर प्रदेश में छिपने की योजना बना रहा था। कोलकाता पुलिस द्वारा जारी लुकआउट नोटिस के आधार पर उसे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को सिंथी इलाके में एक सोने के गहनों की वर्कशॉप के सामने बदमाशों ने स्कूटर रोककर पिस्तौल दिखाते हुए करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया था। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में शामिल सभी आरोपित किसी न किसी रूप में सोने के कारोबार से जुड़े हुए थे।

जांच में सामने आया है कि इस लूट की साजिश एस.के. इसराइल ने अपने साथियों सैदुल और मसूम के साथ मिलकर रची थी। इसराइल ने उत्तर प्रदेश में रहने वाले अपने पुराने साथी अब्बास राजा को इस अपराध के लिए भाड़े पर बुलाया था। अब्बास ने उत्तर प्रदेश से पिस्तौल की व्यवस्था की और कोलकाता आकर मासूम के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया। इसके बाद लूटा गया सोना हुगली जिले में आपस में बांट लिया गया।

पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद अब्बास हुगली से ट्रेन के जरिए बर्धमान और आसनसोल होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंच गया। इस बीच पुलिस ने मसूम, सैदुल और इसराइल को गिरफ्तार कर लूटे गए सोने का एक हिस्सा बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित अब्बास के घर पर छापा मारा। जांच में पता चला कि नवंबर में कोलकाता से लौटने के बाद उसने दुबई जाने की तैयारी शुरू कर दी थी और पर्यटक वीजा हासिल कर लिया था। वह लखनऊ एयरपोर्ट से फरार होने में सफल रहा और दुबई पहुंचकर अपने परिचित की सोने की दुकान में काम करने लगा।

इसके बाद कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया। वीजा समाप्त होने पर शुक्रवार को जैसे ही अब्बास लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा, इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर कोलकाता पुलिस को सूचना दी।

डिटेक्टिव विभाग की टीम ने रविवार रात करीब एक बजे उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया और सोमवार को कोलकाता ले आई। पुलिस का दावा है कि अब्बास के पास अब भी करीब 700 ग्राम लूटा हुआ सोना मौजूद है। शेष सोने की बरामदगी के लिए उसे दोबारा उत्तर प्रदेश ले जाकर तलाशी अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।

इधर, न्यायिक हिरासत में बंद अन्य तीन आरोपित से भी प्रेसिडेंसी करेक्शनल होम में पूछताछ की जाएगी, ताकि लूटे गए बाकी सोने की बरामदगी सुनिश्चित की जा सके

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता