Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 5 जनवरी (हि.स.)। गंगा तट पांचाल घाट पर निवास कर रहे संतों को मेला रामनगरिया के शुभारंभ पर ना बुलाए जाने से साधु संत खफा हो गए । प्रख्यात संत सत्य गिरि महाराज ने अनशन की चेतावनी दे डाली।
सत्यागिरी महाराज के अनशन की चेतावनी को सुनकर अपर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें समझाया बुझाया और कहा कि यह धार्मिक अनुष्ठान है । यहां शांति व्यवस्था बनाए रखना संतों का पहला कर्तव्य है । सत्य गिरी महाराज का कहना है कि एडीएम और एसपी के समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन पर अनशन समाप्त कर दिया गया है। अब मेला समिति के साथ हैं और रामनगरिया मेला को और भव्य बनाने के लिए प्रयास करेंगे । संत समाज उनके साथ है । सभी संत जिला प्रशासन द्वारा क्षमा याचना करने पर अनशन न करने की बात मान गए है।
हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar