Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के थाना नगरनार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने तलवारनुमा हथियार एवं धारदार बन्डा के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
थाना नगरनार से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेतु ग्राम मारकेल स्कुल के पास आरोपित नरेश बघेल पिता लखीराम बघेल के द्वारा अपने हाथ में धारदार तलवारनुमा हथियार लेकर लहराकर लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर, उपद्रव कर गांव का माहौल खराब कर रहा था । थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी को घटना स्थल पर भेजा गया। आरोपित को घेराबंदी कर पकडा गया एवं कब्जे से एक नग धारदार तलवारनुमा हथियार को बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपित का कृत्य अपराध धारा 25-27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध सदर कर कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह ग्राम चोकावाड़ा चौक के पास एक अन्य आरोपित जोली रेडडी पिता बसंत रेडडी निवासी चोकावाड़ा के द्वारा अपने हाथ में धारदार लोहे का बन्डा लेकर लहराकर लोगों को डरा धमकाकर भयभीत कर हो हल्ला कर माहौल खराब कर रहा था । आरोपित को घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसके कब्जे से एक धारदार लोहे के बन्डा को बरामद कर जप्त किया गया ।आरोपित का कृत्य अपराध धारा 25-27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध सदर कर कायम कर विवेचना में लिया गया।
दोनों गिरफ्तार आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई के उपरांत आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे