अंबिकापुर: सूने मकान में चोरी का खुलासा, विधि से संघर्षरत बालक सहित 4 गिरफ्तार
अंबिकापुर ,05 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर शहर के नवापारा क्षेत्र में सूने मकान से हुई चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है। थाना गांधीनगर पुलिस ने एक विधि से संघर्ष
चोरी का आरोपी गिरफ्तार


अंबिकापुर ,05 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर शहर के नवापारा क्षेत्र में सूने मकान से हुई चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है। थाना गांधीनगर पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का लगभग तीन लाख रुपये का मशरुका बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 35 हजार रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवर, गला हुआ सोना, शेष बचे आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की छड़ भी जब्त की है।

दरअसल, प्रार्थिया ज्योति गोस्वामी, निवासी खितौली बरही थाना बरही जिला कटनी (मध्यप्रदेश), वर्तमान पता नवापारा थाना गांधीनगर, 25 दिसंबर 2025 को वृंदावन गई हुई थीं। 2 जनवरी 2026 को मकान मालिक द्वारा उन्हें फोन कर सूचना दी गई कि उनके किराये के मकान में चोरी हो गई है। वापस लौटकर देखने पर पाया गया कि चांदी का पायल, करधन, छल्ला, कटोरी, बिछिया, चम्मच सहित अन्य चांदी के जेवर तथा सोने का टाप्स, नथ, हार, फुल्ली सहित कई आभूषण अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 03/26 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पतासाजी की। संदेही शिवम रवि से पूछताछ करने पर उसने अपने मेमोरेंडम में चोरी की घटना स्वीकार की। आरोपित ने बताया कि चोरी किए गए सोने के हार को उसने अपने साथियों राजपूत, हैप्पी, विलसन एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर 2 जनवरी 2026 को जोड़ा पीपल के पास स्थित अंकित अलंकार ज्वेलर्स में बेच दिया था। बाद में नवापारा चर्च ग्राउंड के पास गहना खरीददार अंकित सोनी से 50 हजार रुपये प्राप्त किए गए।

पुलिस ने आरोपित शिवम रवि पिता गुप्तेश्वर रवि उम्र 20 वर्ष, निवासी नवापारा गोधनपुर रोड, एक विधि से संघर्षरत बालक, विलसन मिंज पिता संजय मिंज उम्र 19 वर्ष तथा गहना खरीददार अंकित सोनी पिता कृष्णा सोनी उम्र 31 वर्ष, सभी निवासी नवापारा थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का शत-प्रतिशत मशरुका, 35 हजार रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवर, गला हुआ सोना, हार का बचा हिस्सा एवं घटना में प्रयुक्त छड़ जब्त की है। प्रकरण में धारा 238, 317(2), 112, 3(5) बीएनएस जोड़ी गई है।

आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह सोनवानी, आरक्षक रमन मंडल एवं राहुल सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह