अमेरिका में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को अदालत में पेश करने की तैयारी
वाशिंगटन/काराकस, 05 जनवरी (हि.स.)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को सोमवार को संघीय अदालत में पेश किया जाएगा। वेनेजुएला पर सैन्य हमले के बाद गिरफ्तार कर अमेरिका लाए गए मादुरो और फ्लोरेस को नार्को-टेररिज्म के आर
काराकस में धमाके (बाएं) और निकोलस मादुरो । फोटो कोलाज - इंटरनेट मीडिया


वेनेजुएला की राजधानी काराकस में लोग एक स्टोर पर किराने का सामान लेने के लिए कतारबद्ध। फोटो - इंटरनेट मीडिया


वाशिंगटन/काराकस, 05 जनवरी (हि.स.)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को सोमवार को संघीय अदालत में पेश किया जाएगा। वेनेजुएला पर सैन्य हमले के बाद गिरफ्तार कर अमेरिका लाए गए मादुरो और फ्लोरेस को नार्को-टेररिज्म के आरोपों का सामना करना होगा। उधर, वेनेजुएला में लोग डरे हुए हैं। वह भविष्य को लेकर आशंकित हैं। सड़कों पर सन्नाटा है। लोग रोजमर्रा का जरूरी सामान और दवाएं जुटा रहे हैं।

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के तानाशाह निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सोमवार को एक संघीय जज के सामने पेश होंगे। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में अमेरिकी जिला अदालत के एक प्रवक्ता ने रविवार को इसकी पुष्टि की। प्रवक्ता ने बताया कि मादुरो और सीलिया फ्लोरेस सोमवार दोपहर 12 बजे संघीय अदालत में पेश होंगे। शनिवार को काराकस में अमेरिकी सैन्य अभियान के दौरान वेनेजुएला से निकाले जाने के बाद आपराधिक आरोपों में अदालत में यह उनकी पहली पेशी होगी। मादुरो शनिवार रात लगभग 8:52 बजे ब्रुकलिन में मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर पहुंचे। उनकी पत्नी को किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है।

कांग्रेस को दी जाएगी जानकारीः रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी सोमवार शाम 5:30 बजे कांग्रेस के कुछ सदस्यों को वेनेजुएला पर गोपनीय जानकारी देंगे। एक प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, विदेश सचिव मार्को रुबियो, युद्ध सचिव पीट हेगसेथ, अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी, सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ और जॉइंट चीफ्स के चेयरमैन जनरल डैन केन कांग्रेस को पूरे सैन्य अभियान की जानकारी देंगे।

वेनेजुएला में चार अमेरिकी अब भी हिरासत मेंः एक वकील के अनुसार, वेनेजुएला में कम से कम चार अमेरिकी हिरासत में हैं। अमेरिकी सरकार को पता है कि छुट्टियों से पहले वेनेजुएला में हिरासत में लिए गए कुछ अमेरिकी अभी भी वहीं हैं। सीनेटर क्रिस वैन होलेन ने कहा कि हमें हर उस अमेरिकी को वापस लाने के लिए काम करना चाहिए जिसे विदेश में गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है।

वेनेजुएला मादुरो के साथः फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के एक उच्च अधिकारी ने रविवार को कहा कि देश मादुरो के पीछे एकजुट है। एक रिकॉर्डिंग में गृहमंत्री डियोसडाडो कैबेलो ने कहा कि क्रांतिकारी ताकत की एकता पूरी तरह से पक्की है। देश के राष्ट्रपति मादुरो हैं और वही रहेंगे। इस बीच उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने देश का अंतरिम नेतृत्व संभाल लिया है।

विपक्ष मना रहा जश्नः सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला अनिश्चित दौर में प्रवेश कर रहा है। राजधानी और दूसरे शहरों की सड़कों में सन्नाटा है। सुरक्षा बलों की तैनाती से लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं। लोग जरूरी सामान और दवाएं जुटा रहे हैं। विपक्ष चुपचाप जश्न मना रहा है। तेल के बड़े केंद्र माराकाइबो शहर में किराने की दुकानों के बाहर लंबी कतार लगी हुई है। यह अनिश्चितता हर जगह फैली हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद