Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले के अमन विहार थानाक्षेत्र में हुई हत्या के मामले को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान अविनाश (35) के रूप में हुई थी। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।
रोहिणी जिले केपुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने सोमवार को बताया कि 31 दिसंबर रात करीब 2 बजे अमन विहार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति गंभीर हालत में पड़ा मिला था। उसे पहले संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से परिजनों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कराया। इलाज के दौरान 3 जनवरी को उसकी मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार पाए गए। जिसके बाद अमन विहार थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार मामले की जांच के दौरान मोबाइल क्राइम टीम और एफएसएल रोहिणी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने पूठ कलां निवासी साहिल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान साहिल ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथी हर्ष उर्फ नोनी का नाम उजागर किया। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त वाहन और हथियार की बरामदगी के लिए आगे की जांच जारी है। मामले में अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी