अमित मालवीय ने की हिंदू बंगालियों से जागने की अपील
कोलकाता, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति को लेकर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला
अमित मालवीय ने की हिंदू बंगालियों से जागने की अपील


कोलकाता, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति को लेकर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। अपने पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ जबरन गोमांस खिलाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो केवल अलग-थलग घटनाएं नहीं बल्कि गंभीर चेतावनी हैं।

अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि यदि 2026 में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस फिर से सत्ता में आती है, तो इस तरह की घटनाएं अपवाद नहीं रहेंगी, बल्कि सामान्य बात बन जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा किसी की पसंद या खान-पान की आदतों का नहीं है, बल्कि हिंदुओं की आस्था और धार्मिक विश्वासों को खुलेआम कुचलने से जुड़ा हुआ है।

अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में गायों की तस्करी और अवैध वध पर लगाम लगाने में ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह विफल रही है। उनके अनुसार, इससे यह संदेश जाता है कि राज्य प्रशासन को हिंदू भावनाओं की कोई परवाह नहीं है।

अमित मालवीय ने हिंदू बंगालियों से जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि यह केवल राजनीति का विषय नहीं, बल्कि गरिमा, पहचान और आत्म-संरक्षण से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने चेतावनी दी कि आज की चुप्पी भविष्य में और बड़े अपमान को न्योता दे सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय