Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारत का व्यापक आर्थिक आधार ‘पहले से कहीं अधिक मजबूत’ है। उन्होंने कहा कि देश ने वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है, जिससे हमारी संभावित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर बढ़कर सात फीसदी हो गई है।
सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 पेश करने के बाद एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि भू-राजनीतिक विखंडन और आर्थिक उथल-पुथल वाली दुनिया में भारत एक वैश्विक चमकते सितारे के रूप में खड़ा है, जो मजबूत, स्थिर और तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे व्यापक आर्थिक आधार पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं। हमने वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों का सफलतापूर्वक मुकाबला करते हुए भारत को उच्च वृद्धि पथ पर पहुंचाया है। हमने अपनी संभावित जीडीपी वृद्धि दर को सुधारकर सात फीसदी कर लिया है।’’
आर्थिक सर्वे में बताया गया है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने मज़बूत गति बनाए रखी है, जिसमें पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.4 फीसदी रहने का अनुमान है। यह प्रदर्शन लगातार चौथे वर्ष सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की स्थिति की पुष्टि करता है।
आर्थिक सर्वे के अनुसार वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत गति बनाए रखी है। इसमें अगले वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.8 से 7.2 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान लगाया गया है।
एनएसओ के अनुमानों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी की दर से बढ़ी है। भारत लगातार चौथे वर्ष सबसे तेजी से बढ़ने वाली दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 यहां पढ़ें: https://indiabudget.gov.in/economicsurvey/index.php
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर