Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन प्रदेश के रेशम बुनकरों को चार राज्यों में अध्ययन भ्रमण पर भेजेगी। इसका उद्देश्य बुनकरों को आधुनिक तकनीक, नवीन डिज़ाइन और उन्नत रेशम उत्पादन प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है।
यह घोषणा सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून में दून सिल्क के चौथे रिटेल आउटलेट के उद्घाटन के अवसर पर की।
मंत्री ने कहा कि अध्ययन भ्रमण से बुनकरों की कार्यकुशलता और दक्षता में वृद्धि होगी और वे अन्य राज्यों की श्रेष्ठ तकनीकों को उत्तराखंड में लागू कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को भ्रमण कार्यक्रम को सुनियोजित और उद्देश्यपूर्ण बनाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान बुनाई कार्यशाला आयोजित की गई और सिल्क समग्र परियोजना के तहत लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर 25 कीटपालकों को चेक प्रदान किए गए।
फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने बताया कि फेडरेशन का लक्ष्य 10,000 महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ के रूप में सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि दून सिल्क का चौथा आउटलेट शुरू हो गया है और अगले कुछ महीनों में प्रदेश के अन्य शहरों में 6 और आउटलेट खोले जाएंगे। फेडरेशन का आगामी वर्ष का कारोबार लक्ष्य ₹10 करोड़ है।
इस अवसर पर निदेशक रेशम प्रदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, महाप्रबंधक मातबर कंडारी और बड़ी संख्या में महिला बुनकर और कीटपालक लाभार्थी उपस्थित रहे।
-
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय