Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मॉस्को, 28 जनवरी (हि.स.)। यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बातचीत का अगला दौर 1 फरवरी को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने बुधवार को क्रेमलिन के हवाले से यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों देशों के प्रतिनिधि एक बार फिर आमने-सामने बैठकर युद्ध समाधान के संभावित रास्तों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले इसी स्थान पर पिछले सप्ताहांत तीन-पक्षीय वार्ता का पहला चरण हुआ था, जिसमें चार साल से जारी संघर्ष को खत्म करने के प्रयासों पर विचार किया गया था।
यूक्रेन युद्ध ने न केवल यूरोप बल्कि वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाला है। ऐसे में इस तरह की बातचीत को कूटनीतिक समाधान की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी ठोस नतीजे की घोषणा नहीं की गई है।
आगामी बैठक से उम्मीद की जा रही है कि युद्धविराम, मानवीय सहायता और सुरक्षा गारंटी जैसे मुद्दों पर कुछ प्रगति हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इन वार्ताओं पर करीबी नजर बनाए हुए है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय