Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 28 जनवरी (हि.स.)। बागर पहाड़ी त्रैमासिकी हिमाचल प्रदेश एवं श्री विश्वकर्मा सभा मंडी के संयुक्त सहयोहन में पहली फरवरी रविवार को विश्वकर्मा मंदिर परिसर में राज्य स्तरीय साहित्यिक समारोह तथा बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बागर त्रैमासिक पत्रिका के संपादक प्रकाश चंद्र धीमान ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा।
यह आयोजन दो सत्रों में होगा। इसमें प्रथम सत्र में हिमाचल प्रदेश की लोकगाथाएं, झेड़े, पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही बल्हघाटी के गांव बैहना से संबंध रखने वाले मशहूर लोक गायक दिवंगत दयालू राम के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त पुस्तक में संकलित समस्त झेड़ों को भाषाई एवं सांस्कृतिक सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत इसी लोकगायक से संकलित व संग्रहित किया गया था। समारोह के द्वितीय सत्र में प्रदेश भर में आमंत्रित कविगण बहुभाषी कवि सम्मेलन में अपनी अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम के दोनों सत्रों में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी समारोह के दोनों सत्रों में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
प्रकाश चंद धीमान ने समस्त कवियों, साहित्यकारों एवं साहित्य अनुरागियों से अनुरोध किया है कि वे समारोह में यथा समय अनिवार्यता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर समारोह सफल बनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा