Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 28 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्तावित कार्यक्रम व विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर शाहपुर में बैठक कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम तथा विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक मिनी सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने की।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक ने जलशक्ति, विद्युत, वन, कृषि एवं बागवानी, नगर पंचायत, स्वास्थ्य, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर भी गहन चर्चा की गई।
केवल सिंह पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का पूर्ण विवरण तैयार करें, जिसमें खर्च की जा रही धनराशि, योजनाओं के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र तथा लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या का स्पष्ट उल्लेख हो। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्धारित समयावधि में विकास कार्यों को पूर्ण करें, ताकि आम जनता को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने गांव स्तर पर आयोजित होने वाले जनशिकायत निवारण कार्यक्रमों में अधिकारियों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता है। पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन प्रदेश सरकार की प्रमुख नीति है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया