गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर ड्रोन की गतिविधि से अफरा-तफरी
- पुलिस व बीएसएफ ने 12 घंटे चलाया सर्च ऑपरेशन चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र में बीती रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने ड्रोन जैसी चीज को अपने गांव में उड़ते हुए देखा। इसके बाद पुलिस तथा बीएस
गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर ड्रोन की गतिविधि से अफरा-तफरी


- पुलिस व बीएसएफ ने 12 घंटे चलाया सर्च ऑपरेशन

चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र में बीती रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने ड्रोन जैसी चीज को अपने गांव में उड़ते हुए देखा। इसके बाद पुलिस तथा बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 12 घंटे तक चली सर्च सोमवार सुबह समाप्त हुई।

दीनानगर क्षेत्र के गांव उमरपुर कलां में रात करीब 11 बजे सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन गतिविधि देखे जाने का दावा किया गया। ये गांव पाकिस्तान सीमा से एक किलोमीटर दूर है। संदिग्ध वस्तु दिखाई देने से ग्रामीण डर गए। सरपंच संदीप ने कहा कि पोल्ट्री फार्म में रह रहे लोगों ने ड्रोन की तरह चमकती चीज देखी थी। इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई। रात को ही पुलिस और बीएसएफ की टीम गांव में पहुंच गई थी। सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।

डीएसपी रजिंदर मन्हास ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय थी। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीमें गांव भेजी गईं। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान चलाया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा