Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 26 जनवरी (हि.स.)। देश में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सिरमौर में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया।
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। बीते 76 वर्षों में भारत ने विकास की दिशा में ऐतिहासिक छलांग लगाई है और आज देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क, रेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, डिजिटल इंडिया और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। विकास की यह रफ्तार केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव, गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं तक इसका सीधा लाभ पहुंच रहा है। आज भारत विश्व मंच पर एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिलाई में जिला स्तरीय भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांसद सुरेश कश्यप ने
भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर