गोधरा में पुलिस भर्ती दौड़ के दौरान युवक गिरा, मौत
छोटा उदयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा स्थित एसआरपी ग्रुप-5 के मैदान में शुक्रवार तड़के दौड़ के दौरान सांस फूलने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सबसे हृदयविदारक बात यह रही कि यह पूरी घटना उसके पिता की आंखों के सामने हुई, जो
गोधरा में पुलिस भर्ती दौड़ के दौरान युवक की मौत


छोटा उदयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा स्थित एसआरपी ग्रुप-5 के मैदान में शुक्रवार तड़के दौड़ के दौरान सांस फूलने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

सबसे हृदयविदारक बात यह रही कि यह पूरी घटना उसके पिता की आंखों के सामने हुई, जो बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए मौके पर मौजूद थे। इस युवक का नाम जशपाल सिंह राठवा था, जो छोटा उदयपुर जिले के कोलियारी गांव का निवासी था।

शुक्रवार सुबह रनिंग टेस्ट के दौरान जशपालसिंह अचानक सांस फूलने के कारण मैदान में गिर पड़ा। बेटे को मैदान में गिरते देख उसे प्रोत्साहित करने आए पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर मौजूद स्टाफ और अन्य अभ्यर्थी तुरंत मदद के लिए दौड़े।

जशपाल सिंह को गोधरा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की आंखों के सामने बेटे की मौत होने से वे गहरे सदमे में चले गए और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही गोधरा ए-डिवीजन पुलिस का काफिला मौके पर और सिविल अस्पताल पहुंचा। गोधरा पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे