Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2026-27 के बजट से पहले गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सांसद डी. पुरंदेश्वरी के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में पर लिखा, ‘‘लोकसभा के सांसद डी. पुरंदेश्वरी के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।’’
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक एफसीवी तंबाकू किसान महासंघ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सांसद डी. पुरंदेश्वरी ने वित्त मंत्री से कहा कि कराधान में अचानक वृद्धि से ‘फ्लू-क्योर्ड वर्जीनिया’ (एफसीवी) तंबाकू की खेती पर निर्भर लाखों किसान परिवारों के लिए संकट पैदा हो सकता है और विनियमित विपणन तंत्र बाधित हो सकता है।
पुरंदेश्वरी ने सीतारमण से मुलाकात के दौरान चिंता व्यक्त की कि करों में भारी वृद्धि से वैध व्यापार में गिरावट आ सकती है। अवैध व्यापार का विस्तार हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप सरकारी खजाने को राजस्व का नुकसान होने की संभावना है।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के किसानों ने वित्त मंत्री को सूचित किया कि उनकी फसल तैयार है और अगले महीने नीलामी शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि करों में बढ़ोतरी से घरेलू खपत कम हो सकती है, जिससे कीमतों में गिरावट आने और बिना बिके भंडार का अंबार लगने की स्थिति पैदा हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि एक फरवरी से वैध रूप से बिकने वाली सिगरेट पर जीएसटी कर की दर में भारी वृद्धि होगी, जिससे मांग पर दबाव पड़ेगा और नीलामी, खरीदारों की भागीदारी तथा व्यापारियों का विश्वास प्रभावित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर