Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वेटिकन सिटी, 21 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने के लिए पोप लियो को भी आमंत्रण मिला है। वेटिकन के शीर्ष राजनयिक अधिकारी कार्डिनल पिएत्रो परोलिन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पोप इस निमंत्रण पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
कार्डिनल परोलिन के अनुसार, पोप को आधिकारिक निमंत्रण प्राप्त हुआ है और इस पर फैसला लेने से पहले पर्याप्त समय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसा विषय है, जिस पर सोच-समझकर प्रतिक्रिया देना आवश्यक है।
बताया गया है कि ट्रंप द्वारा गठित यह ‘बोर्ड ऑफ पीस’ शुरुआत में गाजा संघर्ष के समाधान के उद्देश्य से प्रस्तावित किया गया था, लेकिन बाद में राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया कि इसका दायरा वैश्विक स्तर पर संघर्षों के समाधान तक विस्तारित किया जाएगा। कुछ देशों, जिनमें इजराइल और मिस्र शामिल हैं, ने इस पहल का स्वागत किया है, जबकि कई अन्य देशों ने इसे लेकर सतर्क रुख अपनाया है। कुछ राजनयिकों का मानना है कि यह पहल संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को प्रभावित कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि पोप लियो, जो पहले अमेरिकी मूल के पोप हैं, अब तक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीमित लेकिन प्रभावी कूटनीतिक भूमिका निभाते रहे हैं। वे गाजा में फिलिस्तीनियों की स्थिति को लेकर कई बार चिंता जता चुके हैं। सामान्य तौर पर पोप अंतरराष्ट्रीय बोर्डों में सीधे भाग नहीं लेते, हालांकि वेटिकन संयुक्त राष्ट्र में स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाता है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय