Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 06 अगस्त (हि.स.)। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्य सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। भाजपा 17 अगस्त से 5 सितंबर तक जमीन बचाओ, किसान बचाओ नाम से यात्रा निकालेगी। यह यात्रा पटियाला से शुरू होकर पठानकोट में संपन्न होगी। यात्रा उन इलाकों से होकर गुजरेगी, जहां पंजाब सरकार ने लैंड पूलिंग से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किए हैं।
भाजपा नेता केवल सिंह ढिल्लों ने बुधवार को कहा कि पार्टी पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है और इस यात्रा का उद्देश्य किसानों की जमीन और अधिकारों की रक्षा करना है। केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें हम शामिल हुए। हमने वादा किया कि हम चट्टान की तरह किसानों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों की रोजी-रोटी खेतों से जुड़ी है। अगर किसानों की जमीन ही नहीं रहेगी, तो हम कंगाल हो जाएंगे। सरकार ने लैंड पूलिंग के तहत 6563 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने का फैसला लिया है। यह जमीन हड़पने की कोशिश है, जिसे बिल्डरों को दिया जाना है। इसका मकसद आने वाले चुनावों के लिए फंड जुटाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा