Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी नवोदित अभिनेत्री मेधा राणा के साथ बनी है, जो इस प्रोजेक्ट के जरिए बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। वरुण और मेधा ने फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अब जब फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, दोनों कलाकारों ने अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। यह पल उनके लिए खास रहा क्योंकि यह मेधा की डेब्यू फिल्म भी है और वरुण के लिए एक और बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत का प्रतीक।
वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अभिनेत्री मेधा राणा के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में दोनों कलाकारों का चेहरा साफ़ नहीं दिख रहा, लेकिन वे श्रद्धा भाव से हाथ जोड़कर दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ वरुण ने लिखा, सतनाम श्री वाहे गुरु। एक यात्रा समाप्त हुई, बॉर्डर 2। बता दें कि 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और यह मेधा राणा के करियर की पहली फिल्म होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे