Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित नई वेब सीरीज 'अंधेरा' का ऐलान कर दिया है, जो हॉरर और थ्रिलर प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव लेकर आ रही है। इस सिहरन पैदा करने वाली कहानी में प्रतिभाशाली अभिनेत्री प्रिया बापट, बहुमुखी अभिनेता करणवीर मल्होत्रा और लोकप्रिय यूट्यूबर से अभिनेत्री बनी प्राजक्ता कोली मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगी। सीरीज का निर्देशन राघव दर और गौरव देसाई ने किया है, जबकि इसके निर्माता मशहूर अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर हैं, जो अपने क्रिएटिव और दमदार कंटेंट के लिए जाने जाते हैं।
'अंधेरा' का प्रीमियर 14 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। प्लेटफॉर्म ने सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए एक सिहरन पैदा करने वाला मैसेज भी शेयर किया, तैयार हो जाइए, यह अंधेरा सिर्फ डराता नहीं, शिकार भी करता है। इस टैगलाइन से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह सीरीज केवल हॉरर नहीं, बल्कि एक इंटेंस थ्रिलर भी होगी, जो दर्शकों को हर एपिसोड में अपनी सीट से बांधे रखेगी। सीरीज का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें प्राजक्ता कोली समेत सभी प्रमुख कलाकारों की झलक देखने को मिलती है। पोस्टर का रहस्यमय और डरावना माहौल साफ संकेत देता है कि कहानी में डर, सस्पेंस और अनपेक्षित मोड़ों का भरपूर तड़का होगा।
कहानी से जुड़े प्लॉट को मेकर्स ने अभी गुप्त रखा है, लेकिन उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि 'अंधेरा' में न केवल अलौकिक तत्व होंगे, बल्कि इंसानी मनोविज्ञान के सबसे अंधेरे पहलुओं को भी गहराई से खोजा जाएगा। ऐसे में यह सीरीज हॉरर थ्रिलर जॉनर में एक नई परिभाषा गढ़ सकती है। दर्शकों के बीच 'अंधेरा' को लेकर उत्साह चरम पर है और 14 अगस्त को इसके प्रीमियर के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सीरीज अपने नाम के मुताबिक कितनी गहरी और डरावनी साबित होती है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे