पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन से अर्जित 36.75 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क
Japt kiye Gaye truck


बांदा, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध खनन व माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बांदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्र के दो अभियुक्तों की अवैध खनन से अर्जित की गई 36 लाख 75 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है।

गिरफ्त में आए अभियुक्त विवेक सिंह सेंगर पुत्र संतोष कुमार व संतोष कुमार पुत्र रामसोहावन, निवासी बेरा गढ़ीवा, थाना हुसैनगंज, जनपद फतेहपुर हैं। इन पर आरोप है कि ये लोग संगठित गिरोह बनाकर मोरंग का अवैध खनन और परिवहन कर सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुँचा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में थाना पैलानी पर मु0अ0सं0 166/2021 धारा 379/411 भादवि एवं 4/21 खनिज अधिनियम तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 04/24 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस की विवेचना के बाद अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की पहचान कर जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति कुर्की के आदेश जारी किए गए।

कुर्क की गई संपत्ति में दो ट्रक शामिल हैं—UP71AT1916 जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख 53 हजार रुपये तथा UP71AT1833 जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख 22 हजार रुपये बताई गई है।

इससे पहले इसी प्रकरण में 01 जून 2025 को तीन अन्य अभियुक्तों—मो. रज़ा हुसैन, हलीम खान एवं मो. शेखू खान की 85 लाख 71 हजार 500 रुपये की अवैध संपत्ति को भी कुर्क किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह