अंबिकापुर: बेखौफ तस्करों पर वन विभाग की करारी कार्रवाई, बिना अनुमति काटे लकड़ी और वाहन जब्त
वन विभाग ने जब्त की अवैध कटाई की लकड़ी


अंबिकापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर उसे बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे लकड़ी तस्करों पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। बिना अनुमति काटे गए लकड़ी से भरे एक वाहन को वन विभाग की टीम ने जब्त कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, यह मामला सब डिवीजन सीतापुर के बतौली वनक्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर के घुटरापारा गांव का है। यहां कुछ लकड़ी तस्कर बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई कर रहे थे और उन्हें उत्तरप्रदेश खपाने की तैयारी में थे। स्थानीय ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर लकड़ी से लदे वाहन को जब्त कर लिया।

बताया जा रहा है कि इन तस्करों ने किसानों से सांठगांठ कर पेड़ों की कटाई करवाई थी। पूर्ववर्ती सरकार के समय में मिली ढिलाई के चलते इस अवैध कारोबार का नेटवर्क इतना मजबूत हो गया है कि अब अंतर्राज्यीय गिरोह भी इसमें सक्रिय हो चुके हैं। ये तस्कर किसानों को भ्रमित कर या डरा-धमका कर उनके खेतों में लगे पेड़ कटवा लेते हैं और फिर बिना किसी वैध अनुमति के इन्हें अन्य राज्यों में बेच देते हैं।

कुछ मामलों में लकड़ी तस्कर अनुमति के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन तो करते हैं, लेकिन अनुमति का दुरुपयोग कर तय सीमा से कहीं अधिक पेड़ काट डालते हैं। जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो वही अनुमति पत्र दिखाकर उन्हें चुप करा दिया जाता है। वहीं, कुछ गिरोह तो सीधे बिना अनुमति के ही पेड़ों की कटाई करा देते हैं और विरोध करने वालों को धमकाकर खामोश कर देते हैं।

इस संबंध में सीतापुर वन परिक्षेत्र के एसडीओ प्रेमचंद मिश्रा ने जानकारी दी कि जब्त वाहन में सेमर प्रजाति की लकड़ी लोड थी, जिसकी कटाई बिना अनुमति के की गई थी। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई कर वाहन समेत लकड़ी को जब्त किया गया है। विभागीय प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह