डीपीएल 2025: वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने चेज किया 209 रन का टारगेट, ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 7 विकेट से हराया
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025


नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के दूसरे सीजन में सोमवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जब वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और लीग के अब तक के सबसे हाई-स्कोरिंग मुकाबलों में से एक बन गया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लॉयंस की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ओपनर कृष्ण यादव ने सिर्फ 29 गेंदों में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चौकों और छक्कों की भरमार रही। उनके आउट होने के बाद आयुष डोसिजा ने पारी को संभालते हुए नाबाद 84 रन (48 गेंद) बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया।

टीम के कप्तान नितीश राणा ने भी तूफानी अंदाज में 15 गेंदों पर 39 रन जोड़े, जिससे रन रेट कभी भी नीचे नहीं गया और दबाव पूरी तरह विपक्षी टीम पर बना रहा। लॉयंस ने सिर्फ 17.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया, और इस सीजन की अब तक की सबसे शानदार जीतों में से एक दर्ज की।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 20 ओवर में 208/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान अनुज रावत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनका साथ अर्पित राणा (44 रन, 28 गेंद) और मयंक रावत (40 रन, 28 गेंद) ने बखूबी निभाया, जिससे टीम को एक ठोस प्लेटफॉर्म मिला।

हालांकि शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद, ईस्ट दिल्ली राइडर्स अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम की आक्रामकता को काबू में नहीं रख सके और मैच उनके हाथ से निकल गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय