Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रोमियो' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है और इसे इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, और उनके साथ पहली बार अभिनेत्री तपसी डिमरी स्क्रीन शेयर करेंगी। अब इस फिल्म से एक और बड़ी अपडेट सामने आई है, 'रोमियो' में तमन्ना भाटिया की एंट्री हो चुकी है। तमन्ना के जुड़ने से फिल्म की स्टारकास्ट और भी दिलचस्प हो गई है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता अब और बढ़ गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के बाद अब विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रोमियो' की स्टारकास्ट में तमन्ना भाटिया का नाम भी जुड़ गया है। वह फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं, जिसे लेकर वह और शाहिद दोनों ही काफी उत्साहित हैं, क्योंकि यह पहली बार है जब दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि तमन्ना ने अपनी शूटिंग शुरू कर दी है और फिलहाल फिल्म अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है।
शाहिद कपूर की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज कर रहे हैं, जो 'कमीने', '7 खून माफ', 'हैदर', 'पटाखा' और हालिया रिलीज 'खुफिया' जैसी सराही गई फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले किया जा रहा है। खास बात यह है कि अभिनेत्री दिशा पाटनी भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' से होगा।____________
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे