Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 04 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली से आई हुई टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित योजनाओं, मानक संचालन प्रक्रिया और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शिकाओं के बारे में जिला स्तर के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार सामग्री और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के बारे में परिचर्चा की गई। इस दौरान अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कटिहार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जल संसाधन विभाग के अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, जिला अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और एसडीआरएफ कदवा के कमांडेंट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में आपदा प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा और आम जनता को भी जागरूक करना होगा।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न योजनाओं और मार्गदर्शिकाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है और इसके लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह